-
Advertisement
Himachal में बवाल, प्रसव के बाद Minor की मौ#त-Police ने दर्ज किया मामला
Pregnant Minor Died During Treatment At IGMC Shimla : हिमाचल के शिमला जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिला के रामपुर में प्रसव के बाद एक नाबालिग की जान चली गई। यह नाबालिग दुष्कर्म ( Rape)के चलते गर्भवती हुई थी और परिजनों को इस बात का पता तब चला जब वह सात माह की गर्भवती (Pregnant)थी। नाबालिग के नवजात को शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर रामपुर थाने ( Rampur Police Thana) में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद चला गर्भवती होने का पता
पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी के पेट में दर्द हुआ तो वे उसे इलाज के लिए खनेरी अस्पताल (Khaneri Hospital) ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) कराने के बाद पता चला कि उनकी बेटी 7 माह की गर्भवती है। परिवार ने बेटी से इस बारे में बहुत पूछताछ की, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। पिता का कहना है कि लोक लाज के चलते उन्होंने पुलिस( Police) से शिकायत नहीं की थी। इसी बीच 7 जनवरी को दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने बेटे को जन्म दिया। इसी बीच नाबालिग की मौत हो गई और चिकित्सकों नवजात को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ( IGMC Shimla) रेफर कर दिया है। उधर पुलिस के अनुसार पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि नाबालिग की मौत हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group