-
Advertisement
रसिका दुग्गल ने पालमपुर में शुरू की “स्पाइक” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में अपनी आने वाली सीरीज ‘स्पाइक’ (Spike) के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जनकारी क्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है। इस तस्वीर में अभिनेत्री सीरीज के क्लैपबोर्ड के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। इन तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा, अंत में स्पाइक के अगले शेड्यूल पर, स्टार्ट-स्टॉप लाइफ जी रहे हैं। हमेशा दयालु बनें रहो।
यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर बोले-मैं आज फिल्मों के दोनों स्पेक्ट्रम में काम कर सकता हूं
दरअसल दूसरे शेड्यूल की शूटिंग रसिका के जन्मदिन यानी 17 जनवरी को शुरू होने वाला था मगर COVID-19 की तीसरी लहर के साथ बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण ‘स्पाइक’ की टीम ने इसे स्थगित कर दिया। रसिका पांच दिनों तक देवभूमि में रुकी रहेंगी। आने वाली यह सीरीज उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें वो एक वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। अपनी भूमिका के लिए नए कौशल सीखने को लेकर रोमांचित रसिका ने ‘स्पाइक’ की शूटिंग शुरू करने से पहले मुंबई में तीन महीने तक वॉलीबॉल का प्रशिक्षण लिया है। उनके लिए एक और सबसे रोमांचक बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियों के बीच उनके शेड्यूल की शूटिंग हो रही है। हालांकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है फिर भी दुग्गल और ‘स्पाइक’ की पूरी टीम शूटिंग के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है । आपको बता दें, रसिका इसके पहले ‘मिर्जापुर’ के दोनों सीजन और ‘आउट ऑफ लव’ जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। आने वाले समय में रसिका दुग्गल को दर्शक ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’, लॉर्ड कर्जन की हवेली और कुछ ऐसे प्रोजेक्ट में देखेंगे जिसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है।