-
Advertisement

हिमाचल के 10 Hotspot में राशन कार्ड धारकों को घर-द्वार पर मिलेगा राशन
शिमला। कोरोना से बचाव के लिए सरकार कुछ ना कुछ उपाय कर रही है कि लोग घरों से बाहर भी ना निकलें और उन्हें हर सुविधा भी मिल सके। हिमाचल के 10 हॉटस्पॉट (Hotspot) में राशन कार्ड उपभोक्ताओं (Ration card holders) को सस्ता राशन लेने के लिए डिपो आने की जरूरत नहीं होगी। डिपो होल्डर तीन से चार वालंटियर के साथ राशन लेकर उपभोक्ता के घर जाएंगे। उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर ही राशन बांटा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
डिपो होल्डर अपने साथ राशन आवंटन का रजिस्टर और बिल बुक भी साथ लाएगा, जिससे लोगों से मौके पर ही सस्ते राशन के पैसे भी लिए जा सकें। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग का मानना है कि ऐसे परिवार के लोगों की संख्या लाखों में है। इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे इसलिए इन्हें हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है। खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है।
ये हैं हिमाचल के हॉटस्पॉट
जिला सिरमौर में मिश्रवाला एवं लौहगढ़, जिला सोलन में झाड़माजरी एवं नालागढ़ रडयाली, जिला चंबा में चंबा सब डीविजन में साहो पंचायत के इर्द-गिर्द का इलाका, तीसा सब डिविजन में गलैढ पंचायत के इर्द-गिर्द का इलाका एवं सलूणी सब डिविजन की डियुर पंचायत के इर्द-गिर्द का इलाका चिह्नित किया गया है। ऊना जिले में ब्लॉक गगरेट में नकड़ोह मस्जिद के इर्द-गिर्द का इलाका, अंब ब्लॉक में कुठेड़ा खैरला के इर्द-गिर्द का क्षेत्र शामिल है।