-
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू के बीच शिमला में सस्ते राशन के डिपो खुलने का अब ये होगा टाइम
शिमला। हिमाचल में चल रहे कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच शिमला जिला (Shimla) में सस्ते राशन के डिपो सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। ये डिपो दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन के समय ही बंद रहेंगे। इसी तरह रविवार छुट्टी वाले दिन ये डिपो (Ration Depot) सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि हर सोमवार को ये डिपो बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में डिपो से राशन के लिए तीन घंटे से बढ़ेगा टाइम-DC करेंगे तय
डीसी शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने बताया कि इन डिपो को कोरोना महामारी के दृष्टिगत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालन करना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारी तथा संबंधित एसडीएम व पुलिस विभाग को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से पूरे जिला में लागू रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ये समय सारिणी केंद्र सरकार के आदेशों के बाद जारी हुई है।