-
Advertisement
रावण की ये बातें बेहतर इंसान बनने में कर सकती हैं मदद, मिलती है सीख
शायद ही दुनिया में किसी ने रावण का नाम ना सुना हो। रावण (Ravana) को भगवान श्री राम की पत्नी माता सीता का अपहरण करने व शिव भक्त के रूप में जाना जाता है। हालांकि, रावण को जितना बुरा समझा जाता है, रावण इतने भी बुरे नहीं थे। रावण के अंदर बहुत सारी खूबियां था, जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- इन चीजों को उधार लेना माना जाता है अशुभ, होती है पैसों की तंगी
रावण की बुराइयों से भी हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। रावण से सबसे बड़ी सीख ये मिलती है कि हमें कभी अपनी उपलब्धियों पर घमंड नहीं करना चाहिए। जैसा कि हम सब जानते हैं कि रावण को खुद की ताकत और जीत पर बहुत घमंड था, जोकि बाद में चूर-चूर हो गया था। वहीं, अपने दुश्मन और विपक्षी को कभी छोटा समझने की भूल भी नहीं करनी चाहिए। रावण ने हमेशा अपनी पत्नी और नाना की सलाह को नजरअंदाज किया, जो कि उसकी सबसे बड़ी भूल थी। इसलिए कभी अपने करीबी की सलाह को इग्नोर ना करें।
इसके अलावा रावण की जीवनी से हमें ये सीख मिलती है कि लीडर बनने की चाह रखिये, तानाशाह मत बनिये। सारथी, दरबार और भाई से दुश्मनी लेना महंगा पड़ सकता है। वहीं, ये भी सीख मिलती है कि चालाक बनना सही है, पर जिद्दीपन आपको ले डूबता है।
ये थी रावण की अच्छाइयां
बता दें कि रावण बहुत बड़ा ज्ञानी था। रावण का वध करने के बाद भगवान राम ने लक्ष्मण से रावण के पैरों का अंगूठा छूने के लिए कहा था ताकि रावण ज्ञान का कुछ हिस्सा लक्ष्मण को मिल सके। इसके अलावा रावण शिवभक्त थे और उन्होंने ही भगवान शिव की स्तुति में तांडव स्तोत्र लिखा था। रावण राजनीति के ज्ञाता और एक अच्छे शासक थे। उन्होंने राजनीति के कई गूढ़ रहस्य बताए थे। रावण की सिर्फ पंडित ही नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक भी थे। रावण ने आयुर्वेद, तंत्र और ज्योतिष के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है।