-
Advertisement
IPL-2024:रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, धोनी के इस रिकार्ड की बराबरी
IPL-2024:आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीत के साथ करते हुए अपना खाता भी खोल लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ पहले मैच में सीएसके का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही दबदबा देखने को मिला। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंड खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (All-round player Ravindra Jadeja)का बल्ले से भी कमाल देखने को मिला। जडेजा 17 गेंदों में 25 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इसी के साथ जडेजा ने आईपीएल इतिहास में धोनी के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
Talk about living upto the Impact Player tag! 👏 👏
That was one fine knock from Shivam Dube in the chase! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y#TATAIPL | #CSKvRCB | @IamShivamDube | @ChennaiIPL pic.twitter.com/207zz2Jz8l
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद एक समय टीम ने 110 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रवींद्र जडेजा ने शिवम दुबे का साथ देने के साथ टीम को 18.4 ओवरों में ही 6 विकेट से जीत दिला दी। जडेजा इसी के साथ आईपीएल (IPL) इतिहास में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के मामले में धोनी( MS Dhoni) के रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब हुए। अब तक आईपीएल में धोनी जीते हुए मैचों में टारगेट का पीछा करते हुए 27 बार अब तक नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं। वहीं जडेजा भी अब इस कारनामे को 27 बार करने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जो 22 बार सफल रनचेज में नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं।