-
Advertisement
दो हजार के 7755 करोड़ रुपए के नोटों पर कुंडली मारे बैठे हैं लोग, नहीं आए वापस
Two Thousand Rupees Note: नेशनल डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले साल बंद किए गए 2 हजार के नोटों (Two Thousand Rupees Note) पर अभी तक कई लोग कुंडली मारे बैठे हुए हैं। जी हां, आरबीआई ने जानकारी दी है कि करीब दो हजार के 7755 करोड़ रुपए के नोट बैंक के पास वापस नहीं आए हैं। आरबीआई ने बताया कि 97.82 फीसदी 2000 रुपये के नोट उसके पास वापस आ चुके हैं लेकिन बाकी के नोट अभी तक जनता के पास ही हैं।
Withdrawal of ₹2000 Denomination Banknotes – Statushttps://t.co/hUM9fHFZUm
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 3, 2024
दो हजार रुपए के नोट को बंद करने का फैसला 19 मई, 2023 को लिया गया था। फैसले के समय करीब 3.65 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपए के नोट प्रचलन में थे। लोगों को नोट वापस करने के लिए काफी समय भी दिया गया था। लेकिन फिर भी केवल 97.82 फीसदी नोट ही बैंक में वापस आए और 7755 करोड़ रुपये नोट वापस ही नहीं आए। आरबीआई का नया आंकड़ा 31 मई, 2024 तक का है।
नोटबंदी के बाद चलन में आया था दो हजार का नोट
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी (Demonetisation) के ऐलान के बाद 2000 रुपये का नोट चलन में आया था। उस वक्त मौजूद 500 और 1000 के नोट बंद किए गए थे। लोगों को 2000 रुपये के नोट को जमा करने के लिए 7 अक्टूबर, 2023 तक का समय भी दिया गया था। इन नोटों को बदलने के लिए लोग आरबीआई के 19 ऑफिस में जाकर नोट जमा करवा सकते थे।