-
Advertisement
RBI का कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ा ऐलान-Health Sector को 50 हजार करोड़
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India Governor) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए बैंकों द्वारा 31 मार्च 2022 तक अस्पतालों,ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, वैकसीन आयातकों,कोविड दवाओं के लिए 50 हजार करोड़ (50 Thousand Crores) कर्ज का ऐलान किया है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रिजर्व बैंक (RBI) कोविड की परिस्थितियों पर नजर बनाए है। उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत में रिकवरी तेजी से हो रही है,लेकिन दूसरी लहर (Corona Second Wave)ज्यादा खतरनाक है।
यह भी पढ़ें:तीन दिन की राहत के बाद Corona के मामलों में बढ़ोतरी, सुब्रमण्यम स्वामी बोले-गडकरी को दो जिम्मा
To ensure that financial conditions remain congenial and markets continue to work efficiently we will work in close coordination with the government: #RBI Governor, @DasShaktikanta pic.twitter.com/B5eJrDu9zE
— PIB India (@PIB_India) May 5, 2021
शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने उम्मीद जताई कि अच्छे मानसून की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए बैंकों द्वारा 31 मार्च 2022 तक अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता, वैक्सीन आयातकों, कोविड दवाओं के लिए 50,000 करोड़ रूपए के प्राथमिकता पर आधारित कर्ज की घोषणा की। केवाईसी (KYC) को लेकर भी रिजर्व बैंक ने बड़ी छूट देते हुए विडियो केवाईसी और नॉन फेस टू फेस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को बढ़ावा देने को कहा है। बैंकों को कोविड लोन बुक बनाने का निर्देश साथ ही प्रायोरिटी सेक्टर लिए इंसेंटिव का ऐलान भी किया गया है।