-
Advertisement
RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ी, जानिए कितनी मुश्किल है राह
IPL Playoff Scenario: आईपीएल के 62वें मुकाबले को जीत कर आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने प्लेऑफ की रेस को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। अब आरसीबी की प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने की उम्मीद थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही है। 62 मुकाबले के बाद अभी तक केवल कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। ऐसे में बचे तीन स्थानों के लिए 7 टीमों में जंग जारी है। आरसीबी ने 12 मई को हुए मैच में दिल्ली को 47 रनों से हराया। आरसीबी के लिए मामला नेट रन रेट (Net Run Rate) में फंसता हुआ नजर आ रहा है। इस सीजन आरसीबी की शुरुआत तो अच्छी नहीं थी, लेकिन अब टीम ने लगातार पांच मैचों को जीतकर प्लेऑफ के लिए कमाल का कमबैक किया है।
We didn’t come this far to only come this far. 👊
Repeat after us and keep believing! 🙏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/PJDhceylCJ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 13, 2024
आरसीबी का आखिरी मुकाबला सीएसके के साथ
आरसीबी फिलहाल 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अब टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला सीएसके के साथ होगा। अगर आरसीबी चेन्नई को हरा देती है तो उनका रन रेट सीएसके (Chennai Super Kings) से अच्छा हो जाएगा। इसके अलावा उनके अंक 12 से बढ़कर 14 हो जाएंगे। इसके अलावा आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं, सीएसके प्लेऑफ से केवल एक कदम दूर है। अभी टीम 13 मैचों में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में 14 अंक है। अब अगर आखिरी मैच को सीएसके जीतती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो जाएगी। लेकिन अगर टीम हारती है तो उन्हें नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।