-
Advertisement
जय शाह ने तिरंगा हाथ में लेने से किया इनकार, भड़क उठे भारतीय
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार तरीके से जीत हासिल की है। जीत के उस पल के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है। अब इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेक्रेटरी जय शाह की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे लेकर भारतीय फैंस काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-मैंने भारतीय टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की : बोले हार्दिक पांड्या
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैच के दौरान बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) भी वहां मौजूद थे। भारतीय टीम की जीत के बाद वे बहुत खुशी से तालियां बजा रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने उनकी तरफ तिरंगा (Tiranga) बढ़ाया, लेकिन जय शाह ने तुरंत ही तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया। वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय भड़क गए हैं। लोग जय शाह के प्रति काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
वहीं, इस वीडियो को कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते वक्त उन्होंने कैप्शन में लिखा मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो।
“मेरे पास पापा हैं,
तिरंगा अपने पास रखो!”— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 29, 2022
जय शाह ने क्यों किया इनकार
जानकारों का कहना है कि जय शाह आईसीसी (ICC) क्रिकेट समिति के सदस्य भी हैं। नियमों के अनुसार, आईसीसी सदस्य किसी भी एक खास देश का पक्ष नहीं ले सकते। इसी के चलते उन्होंने उस वक्त तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया।