-
Advertisement
हाथों-पैरों पर हो रही सूजन को ना करें इग्नोर, गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत
कई बार ऐसा होता है कि हमारे शरीर, चेहरे और आंखों के आसपास सूजन होने लगती है। अक्सर लोग इस सूजन को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि गलत है। ऐसे सूजन (Swelling) को नजरअंदाज करने से आपको भारी नुकसान हो सकता है। ये सूजन कई बीमारियों का ऑफ्टर इफेक्ट हो सकती हैं। वहीं, अगर किसी को बार-बार सूजन हो रही है तो उसे समझ जाना चाहिए कि वो इन बीमारियों से पीड़ित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:ऑफिस जाने वाले इग्नोर कर देते हैं ये चीजें, वजन पर पड़ता है बुरा असर
दरअसल, शरीर, चेहरे व आंखों के पास सूजन होना आम बात नहीं है। अगर किसी के लीवर (Liver) में कुछ गड़बड़ी हो तो ऐसे इंसान के पेट में सूजन बढ़ने लगती है। बता दें कि थायराइड (Thyroid) हमारे शरीर का एक बेहद अहम हार्मोन है, जो अगर कम या ज्यादा सिक्रीट होने लगे तो शरीर के लिए कई दिक्कतें पैदा कर सकता है। अगर किसी के गले या पैरों में सूजन बढ़ रही है तो इसके पीछे हाइपोथायरायडिज्म जिम्मेदार हो सकता है।
इसके अलावा दिल (Heart) में होने वाली परेशानी कई अन्य बीमारियों का कारण बन सकती है। ऐसे में हाथों और टांगों में सूजन नजर आने लगती है। अगर किसी के हाथों और पैरों पर सूजन बढ़ गई है तो ये किडनी से जुड़ी बीमारियों का वार्निंग साइन है। डॉक्टर के अनुसार, अगर हमारी किडनी (Kidney) सही से काम नहीं करती है तो हमारे शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं, जिससे शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन बढ़ जाती है।
बता दें कि डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis) एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण पैरों में सूजन हो जाती है। इससे पैरों की नसों में ब्लड क्लॉटिंग होने लगती है, जो दर्द बढ़ने की वजह बन जाती है। जिस कारण शरीर के कुछ हिस्सों में खून की थक्के जमने लगती हैं, जिससे सूजन होने की समस्या होने लगती है।