-
Advertisement

#HP में #Corona बेकाबू : हर दिन औसतन 500 आ रहे नए केस, 9 की जा रही जान
शिमला। हिमाचल (Himachal pradesh) में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस माह आए नए मामलों और मौतों से लगाया जा सकता है। पिछले 26 दिन में प्रदेश में 14 हजार 395 लोग कोरोना (Corona) की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, इस दौरान 259 मरीजों की मौत भी हुई है। यानी प्रदेश में अब हर दिन औसतन 553 लोग संक्रमित और 9 लोगों की मौत हो रही है। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1 नवंबर को प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार 264 था और 320 मरीजों की मौत हुई थी। इस दौरान कुल मरीजों में 18 हजार 940 मरीज ठीक भी हुए थे और रिकवरी रेट 85 फीसदी के करीब था।
यह भी पढ़ें: #Corona Update: शिमला में 194 लोग #Corona_Positive, हिमाचल में 837 पहुंचा आज का आंकड़ा
रिकवरी रेट अब यानी 26 नवंबर को 78.43 फीसदी के करीब हो गया है। इस माह कोरोना रिकवरी रेट 6.57 फीसदी गिरा है। इसका कारण एक तो मामलों में बढ़ोतरी है, वहीं, ठंड के चलते मरीज भी देरी से ठीक हो रहे हैं। 1 नवंबर को प्रदेश में एक्टिव मरीज 2973 थे, जो अब बढ़कर 7289 हो गए हैं। इसका कारण (Shimla) शिमला, कुल्लू और मंडी (Mandi) आदि जिलों में 26 दिन में मरीज 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। अब तक कुल मरीजों में 28 हजार 754 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, कुल आंकड़ा 36659 है। अब तक 579 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन 4 जिलों में 66 फीसदी एक्टिव मरीज
जिला एक्टिव मरीज
कांगड़ा 791
मंडी 1284
कुल्लू 984
सोलन 776
शिमला 1811
7 जिलों में 1643
कुल 7289
इन 4 जिलों में 40 फीसदी तक बढ़े केस
जिला 1 नवंबर 26 नवंबर
मंडी 3037 5938
कुल्लू 1578 3307
शिमला 2555 6164
कांगड़ा 3099 4650
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group