- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवा अगर नौकरी की तलाश में है तो इस खबर को ध्यान से सुनें यह आप के काम की हो सकती है। श्रम एंव रोजगार विभाग निदेशालय, शिमला हिमाचल प्रदेश की ओर से विभिन्न रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क क्लास III के पदों पर भर्ती होनी हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 03 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट पद को लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं और 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में आईटीआई या फिर कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आईटी में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की कंप्यूटर की अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 30 WPM या हिंदी में 25 WPM होनी चाहिए। र्क्लक के पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इसके पास अंग्रेजी में टाइपिंग में 30 WPM की न्यूनतम गति या कंप्यूटर पर हिंदी में 25 WPM टाइपिंग होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर में वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना चाहिए।इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 साल का अधिकतम आयु होनी चाहिए।जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7860 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं र्क्लक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 7810 रुपये सैलरी मिलेगी।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए 03 दिसंबर 2020 को या उससे पहले श्रम आयुक्त-सह-निदेशक, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय में भेजकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी न हो। ऐसा होने पर फॉर्म को रिजेक्ट किया जा सकता है।
- Advertisement -