-
Advertisement
सरकारी नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, जल शक्ति विभाग में 4 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती
अशोक राणा/हमीरपुर। हिमाचल के सभी युवा सरकारी नौकरी (Govt. Job) पाने के लिए तैयार हो जाए। जलशक्ति विभाग (Jal Shakti Department) ने 4500 पदों को भरने का निर्णय लिया है जिन्हें डिवीजन के हिसाब से भरा जाएगा। जलशक्ति विभाग में नई भर्तियां (New Recruitments) नहीं होने से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है इसलिए विभाग ने नए पदों (New Posts) को भरने का निर्णय लिया है। बता दें कि हर साल नई पेयजल व दूसरी स्कीमें जल शक्ति विभाग में बनती जा रही है और कर्मचारियों का टोटा बढ़ता जा रहा है और कुछ सालों से नई भर्तियां नहीं होने से समस्या बढ़ गई है। जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एसई नीरज भोगल ने बताया कि जल शक्ति विभाग में 4500 विभिन्न पदों को भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि रेगुलर कर्मचारी रिटायर्ड होने से समस्या बनी हुई थी जो कि अब नई भर्तियां होने से दूर होगी।
डिवीजन वाइज भरे जाएंगे पद
जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एसई नीरज भोगल ने बताया कि जल शक्ति विभाग में डिवीजन वाइज पदों को भरने के लिए सरकार के द्वारा कार्य किया जाएगा। जल शक्ति विभाग में अधिकतर कर्मचारियों के रिटायर्ड (Retired) होने से पदों को भरा नहीं गया है लेकिन अब 4500 विभिन्न पदों को भरने से कर्मचारियों की कमी पूरी होगी और इससे जल शक्ति विभाग का कामकाज भी सही ढंग से चलेगा।