-
Advertisement
Jobs in Himachal : कुल्लू में ट्रेनर पदों पर भर्ती, जोगिंद्रनगर में सिक्योरिटी गॉर्ड के लिए इस दिन इंटरव्यू
कुल्लू। जोगिंद्रनगर अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपकी मुश्किल हल कर सकती है। दरअसल, कुल्लू (Kullu) और जोगिंद्रनगर (Jogindranagr) में दो जगह पर वेकैंसी हैं। कुल्लू में जहां ट्रेनर (Trainer) के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। वहीं जोगिंद्रनगर में सिक्योरिटी गॉर्ड (security guard) के 150 पदों पर भर्ती है।जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (Interview) के माध्यम से होना है।
ट्रेनर बनना है तो पहुंचें कुल्लू
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ,के अनुसार, मैसर्ज आईसीए एडयू स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (M/s ICA Edu Skill Training Institute Gandhinagar Kullu) गांधीनगर कुल्लू में ट्रेनर के 4 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसके भर्ती के लिए इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू (District Employment Office Kullu) में आयोजित करवाए जाएंगे। इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन, बी.कॉम , एम. कॉम , बी. सी.ए., एम.सी.ए., टैली एकाउंटेंसी रखी गई है। इसके आलावा, इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को यहां 12000 से 16000 तक का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार सभी दस्तावेजों सहित 13 जून सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू पहुंच कर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार का यहां रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है।
सिक्योरिटी गार्ड के यहां होगा इंटरव्यू
वहीं, एसआईएस (SIS) जिला बिलासपुर हिप्र द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के 150 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए इंटरव्यू 13 जून को उप-रोज़गार कार्यालय जोगिंदरनगर (Sub-Employment Office Jogindernagar) में सुबह 10:30 बजे से लिए जाएंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 168 से.मी., वजन 55 किलोग्राम एवं आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। चयनित होने के उपरांत आवेदक को 8 घंटे के लिए 15 से 16 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि 12 घंटे का प्रतिमाह 17 से 22 हज़ार रुपए वेतन दिया जाएगा।