-
Advertisement
घाटे का सौदा प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती, एक तो आउटसोर्स, दूसरा प्रोमोशन नहीं
Pre Primary Recruitment : हिमाचल प्रदेश में प्री प्राइमरी टीचर्स (Pre Primary Recruitment) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है। मंगलवार शाम को इसके लिए अधिसूचना जारी हुई। जारी नोटिफिकेश के अनुसार, सरकारी स्कूलों में 6,297 प्री-प्राइमरी शिक्षक (Pre Primary Teachers) भर्ती किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स (Anganbadi Workers) भी मान्य होंगी। हालांकि, नोटिफिकेशन पर नजर दौड़ाएं तो आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए इस पद के लिए अप्लाई करने के कोई मायने नहीं रह जाते हैं क्योंकि, आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए यह भर्ती घाटे का सौदा ही लग रही है। चलिए जानते हैं क्यों है ऐसा।
डिमोशन से कम नहीं होगी भर्ती
आपको बता दें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं इस भर्ती के लिए एलिजिबल (Eligible) मानी गई हैं लेकिन, अगर आंगनबाड़ी अध्यापिका इस पद के लिए क्वालीफाई भी कर लेती हैं तो यह उनके लिए किसी डिमोशन (Demotion) से कम नहीं होगा। क्योंकि मौजूदा समय में हिमाचल में आंगनबाड़ी अध्यापिका का मानदेय, 12 हजार रुपए है जबकि प्री प्राइमरी टीचर (Pre Primary Teacher) बनने पर उनको 10 हजार रुपए मिलेंगे। इसमें से भी फंड और बाकी सब चीजें निकाल दें, तो इन हैंड सैलरी आएगी 7 हजार के करीब। इसके अलावा आउटसोर्स आधार (Outsource) पर यह भर्ती हो रही है और आगे चलकर प्रोमोशन (Promotion) के भी कोई चांसेस नहीं हैं। जबकि, आंगनबाड़ी अध्यापिका अगर अपने पद बने रहे तो वहां उसके पास प्रोमोशन के लिए कई विकल्प हैं।
निजी कंपनी करेगी भर्ती
गौर हो, सुक्खू सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में 6,297 प्री-प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी की जा चुकी है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के जरिए ये टीचर्स भर्ती किए जाएंगे। आपको बता दें, आंगनबाड़ी अध्यापिका के अलावा, जिन लोगों ने दो साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा किया है,वह भर्ती के लिए योग्य होंगे।
संजू