-
Advertisement
हिमाचल में 300 पदों पर होगी भर्ती, इस जिला में 16 जुलाई को होंगे साक्षात्कार
धर्मशाला/ऊना। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में सुरक्षा गार्ड के 300 पद भरे जा रहे हैं। इन पदों को भरने के लिए 16 जुलाई को साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगमनात्मक सुरक्षा समारोह प्राईवेट लिमिटेड, एचओ 269 / 10 चेंजर कॉलोनी, पी/ओ बीएसएल कॉलोनी, सुन्दरनगर, जिला मंडी (Mandi) के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की सेवाओं के लिए 300 पद (Posts) जिला कांगड़ा के लिए अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, आयुसीमा 20 से 45 वर्ष रखी गई है। कंपनी द्वारा वेतनमान 9500 रुपए प्रतिमाह, इएसआई, इपीएम्, साथ में खाने व रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल शिमला, नालागढ़, बद्दी, चंडीगढ़, जीरकपुर, मोहाली, डेराबस्सी और पंचकूला रहेगा। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई, 2021 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय, कांगड़ा अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित कंपनी द्वारा लिए जाने साक्षात्कार (Interview) में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद, मांगें आवेदन
भाषाए शास्त्री व कला अध्यापकों के लिए काउंसलिंग 22 व 23 जुलाई को
ऊना। उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना (una) देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए भाषाए शास्त्री तथा कला अध्यापकों के पदों हेतु काउंसलिंग 22 और 23 जुलाई को की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड.19 संक्रमण के चलते गत दिनों इस काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि भाषा अध्यापकों (Teachers) के 4 पदों के लिए काउंसलिंग 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे आरंभ होगी। इसके अतिरिक्त शास्त्री के 3 व कला अध्यापकों के 3 पदों हेतु काउंसलिंग 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे शुरू होगी। अधिक जानकारी विभाग की बेवसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group