-
Advertisement
हिमाचल: बिजली बोर्ड में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे सैकड़ों पद
शिमला। हिमाचल सरकार बिजली बोर्ड में बंपर भर्तियां करने जा रही है. प्रदेश बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 1641 नए पद भरे जाएंगे। गुरुवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती का रास्ता साफ, वित्त विभाग ने दी मंजूरी
सुखराम चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। बीते तीन वर्षों में करीब 4717 नई भर्तियां बोर्ड में की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 33 केवी स्व स्टेशनों को ठेके पर नहीं दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने बोर्ड प्रबंधन को कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में लकड़ी के खंभों को बदलने का काम मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। बोर्ड के प्रबंधक निदेशक पंकज डढ़वाल ने कहा कि सभी वर्गों के कर्मचारियों और अधिकारियों की समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…