-
Advertisement
हिमाचल: सरकारी स्कूलों में 810 JBT टीचरों की भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू, जानें पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने जेबीटी (JBT) के 810 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की कवायद शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों के उप निदेशकों को 50 फीसदी पद बैचवाइज और शेष 50 फीसदी पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से भरने की तैयारियां शुरू करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले: जल्द हिमाचल का होगा जोगिंद्रनगर का शानन पावर प्रोजेक्ट
जिलावार भरे जाएंगे पद
निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि भर्ती चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शुरू होगी। गौरतलब है कि विभाग ने 5 नवंबर तक जिला उप निदेशकों को इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी भर्ती के लिए जिला बार शिक्षकों का कोटा भी जारी कर दिया है।
प्रदेश सरकार की ओर से बीते दिनों विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के 4000 पद भरने का फैसला लिया गया है। उपचुनावों की घोषणा होने से पहले कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने की अधिसूचना जारी हो गई थी। अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी शिक्षकों की जिलेवार भर्ती करने की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलावार बात करें तो बिलासपुर में 30, चंबा में 100, हमीरपुर में 90, कांगड़ा में 130, कुल्लू में 80, लाहुल स्पीति में 10, मंडी में 120, शिमला में 90, सिरमौर में 90, सोलन में 40, ऊना में 30, पद भरे जाने हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group