-
Advertisement
ITBP में हेड कांस्टेबल सहित इन पदों पर होगी भर्ती, 28 जुलाई तक करें आवेदन
ITBP Recruitment 2024 : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने 2024 के लिए उप-निरीक्षक (Staff nurse) योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- रिक्ति विवरण
- इस भर्ती अभियान के तहत कुल 29 पदों को भरा जाएगा:
- – उप-निरीक्षक (स्टाफ नर्स): 10 पद
- – सहायक उप-निरीक्षक (फार्मासिस्ट): 5 पद
- – हेड कांस्टेबल (केवल मिडवाइफ-महिला): 14 पद
- पात्रता मानदंड
- हेड कांस्टेबल (केवल मिडवाइफ-महिला):
- – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
- – फार्मेसी में डिप्लोमा
- – आयु: 18 से 25 वर्ष
- *एसआई (स्टाफ नर्स):*
- – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
- – जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) प्रमाणपत्र
- – आयु: 21 से 30 वर्ष
- *एएसआई (फार्मासिस्ट):*
- – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
- – फार्मेसी में डिप्लोमा
- – आयु: 20 से 28 वर्ष
- ### आवेदन प्रक्रिया
1. आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें।
3. ‘नए उपयोगकर्ता पंजीकरण’ पर जाएं और पोर्टल पर पंजीकरण करें।
4. लॉगिन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें।
5. दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
Tags