-
Advertisement
हिमाचलः जंगल से भटक कर गांव पहुंचा बारहसिंगा, वन विभाग ने भेजा चिड़ियाघर
मंडी। बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले चलहर गांव में जंगल से भटक कर एक बारहसिंगा पहुंच गया। गांव की सड़क के बीच खड़े बारहसिंगे को देखकर गांव के लोग हैरान रह गए। स्थानीय क्षत्रिय युवक मंडल ओर क्षत्रिय विकास समिति के सदस्यों ने इस बारहसिंगे को काबू करने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि बारहसिंगे की टांग ठीक नहीं थी। युवाओं ने इसकी सूचना डीसीएफ मंडी वासु डोगर को दी। वासु डोगर ने वन परिक्षेत्र अधिकारी साईगलू निर्मला ठाकुर को टीम सहित मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर इस बारहसिंगे को बेहोश किया और उसके बाद इस रिवालसर स्थित चिड़ियाघर भेज दिया।
यह भी पढ़ें- शहीद अंकेश पंचतत्व में हुए विलीन, पिता ने बैंडबाजे के साथ किया लाल को विदा
रेस्क्यू आप्रेशन में क्षत्रिय युवक मंडल और क्षत्रिय ग्राम विकास समिति के अजय कुमार, प्रकाश चंद, हेम सिंह, मानसिंह, लाल सिंह और वीरभद्र सिंह सहित अन्य सदस्य भी शामिल रहे। डीसीएफ मंडी वासु डोगर ने बताया कि गांव के लोगों ने समय पर विभाग को सूचित करके एक बेसहारा जानवर की जान बचाने का कार्य किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई जंगली जानवरी उनके क्षेत्र में आ जाता है तो उसके साथ कोई गलत व्यवहार न करते हुए इसकी जानकारी वन विभाग को दें, ताकि इनका संरक्षण सुनिश्चित बनाया जा सके।