-
Advertisement
पाकिस्तानी स्नूकर खिलाड़ी माजिद अली ने आत्महत्या की
इस्लामाबाद। एशियन अंडर-21 (Asian Under 21) में सिल्वर मेडल (Silver Medalist) जीत चुके पाकिस्तान के जाने-माने स्नूकर खिलाड़ी माजिद अली (Pakistan Snooker Player Majid Ali) ने वुड कटर मशीन में खुद को डालकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि 28 साल के माजिद लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे।
माजिद ने पंजाब के फैसलाबाद के नजदीक अपने होम टाउन समुंदरी में आत्महत्या की। माजिद कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान को रिप्रजेंट कर चुके थे। वे पाकिस्तानी स्नूकर खिलाड़ियों में टॉप रैंक पर थे। एक महीने में दूसरे पाकिस्तानी स्नूकर खिलाड़ी की मौत हुई है। पिछले महीने पाकिस्तान के दो बार के नेशनल चैंपियन मोहम्मद बिलाल की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई थी। बिलाल 38 साल के थे।
डिप्रेशन का इलाज करवाया था
माजिद के भाई उमर ने बताया कि वे टीनएज उम्र से ही डिप्रेशन का शिकार थे। उनका इलाज भी कराया गया था। माजिद ने कहा- यह हमारे परिवार के लिए गहरा सदमा है। हम जानते थे कि वह परेशान था, लेकिन इसकी उम्मीद नहीं थी कि जान दे देगा। पाकिस्तान बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के चेयरमैन आलमगीर शेख ने बताया कि माजिद बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी थे और देश को उनसे काफी उम्मीदें थीं। शेख ने बताया कि बिलाल किसी फाइनेंशियल क्राइसिस से नहीं गुजर रहे थे।