-
Advertisement
हिमाचल: महिला ने की आत्महत्या, परिजन बोले -ससुराल वालों ने की है हत्या; पति अरेस्ट
नूरपुर। जिला कांगड़ा के नूरपुर (Nurpur) में एक विवाहित महिला की आत्महत्या (Suicide) कर ली है। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या (Murder) का आरोप लगाया है। महिला नूरपुर के गुरचाल की रहने वाली थी। परिजनों ने पुलिस में ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के मायका पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:IGMC में चोरी मामले में एक धरा, आरोपी ने कबूला गुनाह, सोलन में युवक से मारपीट
बताया जा रहा है कि 28 साल की मिताली की शादी 2019 में नूरपुर के गुरचाल के अभिनव के साथ हुई थी। मिताली की दो साल की बेटी भी है। परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद मिताली के ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज (Dowry) के लिए तंग करते थे। उन्होंने बताया कि शादी से पहले अभिनव ने ही मिताली को पसंद किया था, बावजूद इसके शादी के बाद उसे उसके सांवले रंग को लेकर भी प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों ने मिताली के पति अभिनव के अलावा ससुर और ननद पर भी मिताली को तंग करने के आरोप लगाए हैं और मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न (SP Nurpur Ashok Ratna) ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मिताली का ससुर और ननद फरार हैं। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही हैं। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group