- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना में कोरोना के 9 पॉजिटिव मामले( Positive cases) सामने आने के बाद पूर्णतया कर्फ्यू( curfew) में गुरुवार से ढील दी गई। कर्फ्यू में मिली इस ढील के दौरान लोग घरों से निकले और बाजार में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की। इस दौरान लगभग सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग( Social distancing) का विशेष ध्यान रखा गया। वहीं आज ऊना शहर में एनसीसी कैडेट्स ( NCC Cadets)भी पुलिस कर्मियों के साथ बाजारों में व्यवस्थाएं सुचारू करवाने में जुटे रहे।
जाहिर है जिला ऊना में 11 की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद जिला में कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ढील दी गई है। लेकिन पॉजिटिव मामलों वाली पंचायत सहित उसके साथ लगती चार पंचायतों में पूर्णत: कर्फ्यू है। एनसीसी कैडेट्स ने जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया वहीं लोगों को मास्क लगाने और वाहनों को सड़कों पर ना लाने के प्रति जागरूक भी किया। एनसीसी के नायब सूबेदार विक्रम सिंह ने बताया कि आज ट्रायल के तौर पर एनसीसी कैडेट्स को तैनात किया गया है और जल्द ही 125 के करीब कैडेट्स पुलिस और प्रशासन के साथ सेवाएं देंगे।
- Advertisement -