-
Advertisement
अकाउंट में कम बैलेंस रखना पड़ सकता है महंगा, लगेगी 4 लाख की चपत
अक्सर हम देखते हैं कि ज्यादातर लोग अपने बैंक अकाउंट में कम बैलेंस (Balance) रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। दरअसल, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को रिन्यू करवाने की तारीख आ गई है।
यह भी पढ़ें:इस बैंक ने घटाया कार लोन पर ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस पर भी दी जबरदस्त छूट
बता दें कि केंद्र सरकार की इन दोनों योजनाओं को सालाना आधार पर रिन्यू करवाने की लास्ट तारीख 31 मई, 2022 तक है। वहीं, अगर किसी के अकाउंट में बैलेंस नहीं है या फिर किसी ने इन दोनों योजनाओं का रिन्यूअल नहीं करवाया है तो ऐसे में उसको 4 लाख रुपए का बीमा नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु के लिए कवरेज दिया जाता है। इस योजना के साथ 18 से 50 साल की उम्र के लोग जुड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:किसानों और रेहड़ी वालों को राहत, बैंकों से जुड़ेंगी महिलाएं, तकनीक को मिलेगा बढ़ावा
जानकारी के अनुसार, योजना में प्रीमियम आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाता है। 50 वर्ष की उम्र से पहले इस योजना में शामिल होने और प्रीमियम का भुगतान करने पर आपके जीवन का जोखिम 55 वर्ष की उम्र तक कवर हो सकेगा। वहीं, सरकार की इस योजना के तहत आप हर वर्ष 330 रुपए भुगतान पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इस योजना का रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा/बीसी प्वाइंट या डाकघर में जाकर करवा सकता है।
यह भी पढ़ें:ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी प्रोसेसिंग फीस
गौरतलब है कि पीएम सुरक्षा बीमा योजना में किसी दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु या दिव्यांगता के लिए कवरेज दिया जाता है। इस योजना में आप 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की उम्र तक जुड़ सकते हैं। इस योजना के तहत दुर्घटना में मौत होने पर 2 लाख रुपए और आंशिक दिव्यांगता के मामले में 1 लाख रुपए का प्रावधान है। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपए है।