- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारियां जोरों पर हैं। माइनस 12 डिग्री और करीब डेढ़ फीट बर्फ के ऊपर हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, स्काउट एंड गाइड, एमसीसी, केंद्रीय विद्यालय के छात्र परेड की रिहर्सल कर रहे हैं। चारों तरफ फैली बर्फ की चादर और बर्फीली हवाएं भी इन जवानों के हौंसलों और जज्बे को नहीं रोक पा रही है।
एसएचओ केलांग ठाकुर दास ने बताया कि जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) के मुख्यालय केलांग में माइनस 12 डिग्री में पुलिस, होमगार्ड के जवान, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी छात्र व स्काउट एंड गाइड के छात्रों द्वारा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए परेड की रिहर्सल की जा रही है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिला मुख्यालय केलांग में डीसी केलांग केके सरोच बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और 71 वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय केलांग में ध्वजारोहण करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर केलांग में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जिला लाहुल स्पीति में उत्कृष्ट कार्य के लिए विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
- Advertisement -