-
Advertisement
#Himachal के सिरमौर जिला में वार्ड सदस्यों का आरक्षण रोस्टर जारी- कांगड़ा और रैत का भी
नाहन/ कांगड़ा। जिला सिरमौर (Sirmaur) में वार्ड सदस्यों के पदों के लिए आरक्षण अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। कुल 259 पंचायतों के वार्ड पंचों के आरक्षण को जारी कर दिया गया है। सिरमौर के 6 ब्लॉकों की 259 पंचायतों के लिए यह जारी किया गया है। यह आरक्षण रोस्टर ब्लॉक स्तर पर जारी हुआ है। इसके अलावा जिला कांगड़ा (Kangra) के कांगड़ा और रैत ब्लॉक की पंचायतों के भी वार्ड सदस्यों के आरक्षण रोस्टर को जारी कर दिया गया है। इस बारे आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।बता दें कि हिमाचल में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल कभी भी बज सकता है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव होंगे। हिमाचल के लगभग सभी जिलों में पंचायत प्रधान, जिला परिषद व बीडीसी (BDC) चेयरमैन आरक्षण रोस्टर जारी हो चुके हैं। चुनाव लड़ने के चाह्वानों ने अपनी-अपनी गोटियां फिट करना भी शुरू कर दिया है। अब इंतजार है तो चुनावी बिगुल का। सिरमौर की सभी पंचायतों और कांगड़ा के कांगड़ा और रैत ब्लॉक की पंचायतों के वार्ड सदस्यों के आरक्षण रोस्टर (Reservation Roster) के बारे जानने के लिए नीचे पीडीएफ (PDF) पर क्लिक करें।
कांगड़ा ब्लॉकः CamScanner 12-18-2020 16.22.46
कांगड़ा ब्लॉक रैतः Kangra Rait Block Roster
सिरमौर संगड़ाहः Reservation GP ward Sangrah (1)
शिलाईः Reservation GP ward Shillai (1)
नाहनः Reservation GP Wards Nahan (1)
पच्छादः Reservation GP wards Pachhad (1)
पांवटा साहिबः Reservation GP wards Paonta Sahib
राजगढ़ः Reservation GP Wards Rajgarh (1) (1)