-
Advertisement
विदेशी धरती पर Corona Positive हिमाचली बेहाल
मंडी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र का एक युवक सउदी अरब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रोजगार के लिए यह युवक जिस कंपनी के पास काम कर रहा है उन्होंने इसका साथ छोड़ दिया है। ऐसे में युवक ने वीडियो जारी करके भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। युवक सउदी अरब के रियाद में एक निजी रेस्टोरेंट में काम करता है। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के धर्मपुर इलाके की उप-तहसील मंडप के एक गांव का यह युवक नवंबर 2019 को रोजगार के सिलसिले में सउदी अरब गया था। यहां यह युवक हाल ही में कोरोना की चपेट में आ गया। युवक के अनुसार वहां पर उसकी कोई देखभाल नहीं हो रही है। युवक ने अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह बता रहा है कि कंपनी की ओर से उसकी मदद नहीं की जा रही है। उसे कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था और वह अस्पताल में भी भर्ती रहा। लेकिन बाद में अस्पताल से उसे घर भेज दिया गया। यहां अब वह एक कमरे में बंद हैं।