- Advertisement -
केलंग। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) में आपदा से बचाव के लिए रिस्पांस टीमों का गठन किया जाएगा। इसके अलावा तुरंत एवं तीव्र संचार के लिए सेटेलाइट फोन (Satellite Phone) की भी व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं मौसम व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेतावनियों एव एडवाइजरी को भी तुरंत जनता तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी आज डीसी लाहुल स्पीति (DC Lahaul Spiti) कमल कांत सरोच ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानसून तत्परता संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि आने वाले मानसून के मौसम के लिए तत्परता के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सभी जल प्लावन संबंधी स्थानों को सर्वेक्षण कर इन्हें चिन्हित किया जाएगा।
सुरक्षा दृष्टि से संवेदशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सड़कों के मुख्य नालों पर बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए भी लोक निर्माण विभाग (PWD) पुख्ता तैयारियां कर रहा है। साथ ही अन्य विभागों जिनमें की अग्निशमन, पुलिस तथा आईटीबीपी आदि के साथ भी तालमेल कर आपदा प्रबंधन की रणनीति तैयार की जा रही है। अधिक वर्षा से कहीं नुकसान ना हो इसके लिए लोक निर्माण, वन विभाग, साडा, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रखते हुए विशेष सुरक्षा व एहतियात के साथ तत्पर रहना होगा।
- Advertisement -