-
Advertisement
मंडी में 2600 जवानों के कंधों पर होगा शांतिपूर्वक मतदान करवाने का जिम्मा
मंडी। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना हैं। चुनावों को लेकर मंडी जिला पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए जिला में 2600 के करीब पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात होंगे। पुलिस व होमगार्ड के अलावा सीएपीएफ के जवान भी मोर्चा संभालेंगे। बुधवार को मंडी में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मतदान केंद्रों को विभिन्न वर्गों में बांट दिया गया है। क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील बूथों पर पुलिस जवानों सहित वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में इस बार उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के जवान भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से हर गतिविधि पर जिला पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जिसके लिए 7 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 6 दिन नहीं मिलेंगी एचआरटीसी की बसें, लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी
एसपी ने बताया कि अवैध शराब के 64 मुकदमे एक्साइज विभाग के सहयोग से दर्ज किए गए हैं। 14 हजार से ज्यादा लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। वही दो मामलों में चार लाख कैश भी बरामद किया गया है। आदर्श आचार संहिता के चलते जिला के विभिन्न थानों में 12 हजार 367 लाइसेंस धारकों के 11 हजार 703 हथियार जमा किए गए हैं। किसी कारणवश यदि कोई लाइसेंस धारक अपना हथियार जमा नहीं करवा सकता तो वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकता है । उन्हें नियमानुसार पुलिस प्रशासन की ओर से रियायत दी जाएगी । वहीं जो लाइसेंस धारक बिना किसी कारण हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विधानसभा चुनावों के चलते जिले में 10 से 12 नवंबर तक ड्राई डे रहेगा। इस दौरान शराब की खरीद-फरोख्त पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।