-
Advertisement
अब निगरानी में रहेंगे वैष्णो देवी जाने वाले यात्री, नया सिस्टम हुआ शुरू
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) (RFID) सिस्टम की शुरुआत हो गई है।
बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 37 वें स्थापना दिवस के मौके पर इस सिस्टम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आरएफआईडी से यात्रियों तक आसानी से पहुंच बनी रहेगी और उन्हें कम से कम असुविधा होगी। उन्होंने बताया कि ‘स्काई वॉक’ का कंस्ट्रक्शन वर्क इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब वैष्णो देवी में बंद हो जाएगा यात्रा पर्ची सिस्टम, जल्द नई सर्विस होगी शुरू
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि भीड़ को संभालने और यात्रियों पर नजर रखने के लिए 29 काउंटर और कंट्रोल रूम कटरा में स्थापित किए गए हैं। जबकि, वेरिफिकेशन काउंटर्स को 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 7 जगहों पर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को एनएचएलएमएल (NH LML) और कटरा डेवलपमेंट अथॉरिटी के बीच एक एमओयू हुआ है।
एलजी सिन्हा ने बताया कि यात्रियों के लिए खास इंटर मॉडल स्टेशन तैयार किए जाएंगे, इसमें हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग, ऑटो स्टैंड, फाइव स्टार होटल और अन्य आधुनिक सुविधाएं एक ही जगह पर होंगी। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और पुनरोद्धार के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। देश के धार्मिक पर्यटन सर्किट पर प्रमंडल-उत्तरवाहिनी, मानसर-सुरिंसर और शिवखोड़ी जैसे धार्मिक स्थलों को लाने की कोशिशें चल रही हैं, इससे स्थानीय लोगों के लिए भी आजीविका का साधन बनेगा।
गौरतलब है कि इसी साल 1 जनवरी को भवन में हुए हादसे के बाद श्राइन बोर्ड (Shrine Board) की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई तरह के अहम कदम उठाए जा रहे हैं। श्राइन बोर्ड अब पर्ची की जगह नई तकनीक युक्त रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) जारी कर दिया है। अब किसी भी यात्री को पर्ची लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये है RFID कार्ड
ये आरएफआईडी कार्ड पूरी तरह से चिपयुक्त है। इसे कार्ड को सर्वर के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कार्ड में यात्री की फोटो और पूरी जानकारी दी गई होगी। यात्रा शुरू करने से पहले श्राइन बोर्ड के यात्रा पंजीकरण काउंटर से यात्री को आरएफआईडी कार्ड मिलेगा, जो कि यात्रा पूरी करने बाद काउंटर पर वापस देना होगा। वहीं, जो लोग ऑनलाइन पंजीकरण करते हैं उन्हें कटरा पहुंचने पर फोन पर कार्ड लेने का मैसेज आएगा।
इतनी है कार्ड की कीमत
ऐसे तो आरएफआईडी की कीमत 10 रुपए है, लेकिन श्राइन बोर्ड की तरफ से यात्रियों को ये कार्ड निशुल्क दिया जाएगा। इस कार्ड को मेट्रो टोकन की तरह कई बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। श्राइन बोर्ड ने इस कार्ड का टेंडर पुणे की एक कंपनी को दिया है।