-
Advertisement
सेल्फ स्टडी के दम पर ऋद्धि पत्रवाल बनी सिविल जज-Video देखें
पंकज नरयाल/ धर्मशाला । नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत आते 53 मील (53 miles in Nagrota Bagwan) की ऋद्धि पत्रवाल सिविल जज (Civil Judge) बन गई हैं। ऋद्धि ने ये मुकाम सेल्फ स्टडी के दम पर पाया है। पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB from Punjab University) करने के बाद ऋद्धि पत्रवाल ने अपना पूरा फोकस ज्यूडिशियल सर्विस पर रखा। शुक्रवार को निकले परिणाम में ऋद्धि ने प्रदेशभर में आठवां स्थान हासिल किया। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन व परिजनों को दिया।
बड़ी बहन रितिका पत्रवाल भी अतिरिक्त जिला न्यायवादी
ऋद्धि पत्रवाल (Riddhi Patrwal) ने लॉ की पढाई करने से पहले लॉरिएट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी से बी फार्मा करने के बाद जुइट वाकनाघाट से एमफार्मा की डिग्री हासिल की थी। उसके बाद वह एलएलबी करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंची। ऋद्धि ने कुछ समय अनिल खन्ना अकेडमी ऑफ लॉ से कोचिंग ली लेकिन कोरोना के चलते सेल्फ स्टडी (Self Study) करनी पड़ी। इसके बाद न्यायिक परीक्षा में शामिल होकर सिविल जज की परीक्षा में सफलता हासिल की। ऋद्धि की बड़ी बहन रितिका पत्रवाल (Ritika Patrwal) भी वर्तमान में कांगड़ा में ही अतिरिक्त जिला न्यायवादी के पद पर तैनात हैं। उनके पिता अक्षय पत्रवाल (Akshay Patrwal) भी लॉ साइड से ही आते हैं। वह उपनिदेशक नियोजन के पद से रिटायर हुए। ऋद्धि की माता रणजीत पत्रवाल (Ranjit Patrwal) सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पद से रिटायर हुई हैं।