-
Advertisement
हिमाचल: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, सवार की गई जान
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक बाइक सवार खड़े ट्रक (Truck) से जा टकराया। इस हादसे (Road Accident) में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा ऊना में भलेती के पास देर रात को हुआ। मृतक व्यक्ति की पहचान बलविंद्र कुमार निवासी गांव खरवाड़ जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने संजय कुमार निवासी वौगड़ कोसरियां (बिलासपुर) की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:फतेहपुर में पेड़ से गिरने पर व्यक्ति की मौत, पत्नी और दो बच्चे पीछे छूटे
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार रात को ऊना से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ऊना भोटा सड़क पर भलेती के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार बाइक सवार वहां से गुजरी, जो आगे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, जहां घायल बलविंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए है। उधर एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।