-
Advertisement
IPL Auction 2025 : ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा
Rishabh Pant : आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी (IPL Auction 2025) की बंपर शुरुआत हुई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास (IPL History) में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow SuperGiants) ने 27 करोड़ (27 Crores) में खरीदा है। पंत ने इस मामले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पीछे छोड़ दिया। अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा।
Rishabh Pant becomes 'Lucknow ka Nawab'
Rs 27 crore IPL deal blows up internet ❣️#RishabhPant #IPLAuction #IPLAuction2024 #LucknowSuperGiants #IPLretention pic.twitter.com/yMqtT8vvIw
— Diya (@kumaridiya01) November 24, 2024
श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे। केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।ऋषभ पंत के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच शुरुआत में जंग देखने को मिली। पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और कम ही समय पर उनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। इस दौरान हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हुई, लेकिन लखनऊ ने भी हार नहीं मानी। नीलामी टेबल पर हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और लखनऊ के मालिक संजय गोयनका लगातार पंत के लिए बोली लगाते रहे और देखते ही देखते कीमत 17 करोड़ के पार पहुंच गई। हैदराबाद और लखनऊ यहां भी नहीं रुके और पंत पर बोली बढ़ती रही। लखनऊ ने पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और हैदराबाद ने हाथ वापस खींच लिए। हालांकि, दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल किया। इसके बाद लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया और दिल्ली ने अपने हाथ पीछे कर लिए। इस तरह पंत 27 करोड़ रुपये में बिके और लखनऊ ने उन्हें आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group