-
Advertisement

वापसी के बाद भी ऋषभ पंत के लिए इसलिए दूर होगी विकेटकीपिंग
नई दिल्ली। सड़क हादसे (Car Accident) के बाद अभी भी चोट से उबर रहे भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Star Wicketkeeper of Indian Cricket Team Rishabh Pant) भारतीय टीम में वापसी के बाद भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे।
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि पंत की चोट को देखते हुए उनके लिए विकेटकीपिंग करना अभी काफी मुश्किल होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि ऋषभ पंत सीधे विकेटकीपिंग शुरू कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पंत की रिकवरी अच्छी है। हालांकि अभी यह कह पाना काफी मुश्किल है कि वह सीधा विकेटकीपिंग शुरू करेंगे या नहीं?
6 महीने से ज्यादा लग सकता है समय
उन्होंने कहा कि पंत को अभ्यास पर वापसी के बाद विकेटकीपिंग शुरू करने में 6 महीने से ज्यादा समय लग सकता है या फिर उससे भी अधिक समय लग सकता है। हम उनके विषय में पक्का कुछ नहीं सकते हैं। हमें इसे धीरे-धीरे लेना होगा। पंत अभी युवा हैं और उनके पास खेलने के लिए काफी समय है। लेकिन, पंत को जिस तरह की इंजरी (Injury) है, वह कोई जल्दबाजी नहीं कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स मिस करेगी पंत की विकेटकीपिंग!
ऋषभ पंत कब से वापसी करेंगे आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि वह 2024 तक वापसी कर सकते हैं। इस स्थिति में आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को मिस कर सकती है। आईपीएल 2023 में पंत के स्थान पर वॉर्नर ने कप्तानी की थी, लेकिन दिल्ली को अभी तक कोई पंत जैस अच्छा विकेटकीपर नहीं मिल सका है।
यह भी पढ़े:बायजूस की जगह टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर बना ड्रीम-11