-
Advertisement
सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या यूं हो जाएगी 50% – Gadkari ने निकाला है नुस्खा
सड़क परिवहन मंत्रालय (Road Transport Ministry) वर्ष 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने (Reduce the Number of Road Accident) की योजना तैयार की है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने कहा कि मंत्रालय ने देशभर में दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार होने को लेकर चिन्हित किए गए छह हजार स्थानों में से 2500 में सुधार किए हैं। उन्होंने पलायन रोकने के लिए स्मार्ट शहरों की तरह स्मार्ट गांव (Smart Villages) बनाने का भी सुझाव दिया है।
ये भी पढ़ेः चमोली आपदा : लगातार मिल रहे सुरंग में शव, ग्लेशियरों पर निगरानी के लिए बनेगा विभाग
गडकरी का कहना है कि ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर पलायन सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने कहा कि देशभर में हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं,और 1.50 लाख लोगों की मौत होती है। इनमें मरने वालों में ज्यादातर 18 से 45 वर्ष उम्र वर्ग के होते हैं। ये बात उन्होंने विश्व बैंक और तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित (Chennai Road Safety Program)चेन्नई रोड सेफ्टी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।