-
Advertisement
राजधानी की सड़कें High Tech Machines से होंगी चकाचक, इटली से #Shimla पहुंची दो मशीनें
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में सड़कों की सफाई अब हाईटेक (High Tech) तरीके से की जाएगी। शिमला ऐतिहासिक रिज, मालरोड समेत शहर की तमाम बड़ी सड़कों की अब हाईटेक स्वीपिंग मशीनों (Hitech Sweeping Machines) से सफाई होगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इटली (Italy) से दो मशीनें मंगवाई गई हैं, जोकि शिमला पहुंच गई हैं। फिलहाल 4.60 करोड़ रुपये में खरीदी यह मशीनें नगर निगम की टुटीकंडी पार्किंग में पार्क की गई हैं। ट्रायल के बाद ही इन्हें फील्ड में उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ें: आशियाना बनाने के लिए ये हैं #World के 10 सस्ते शहर, #भारत की दो City भी शामिल
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत ये मशीनें इटली से मंगाई गई हैं। इन मशीनों की कीमत साढ़े चार करोड़ से अधिक है। उन्होंने बताया कि ये मशीन शिमला पहुंच गई है। अभी लोक निर्माण विभाग (PWD) का मैकेनिकल विंग इन मशीनों को चेक करेगा। इसके बाद नगर निगम के चालकों (Driver) को इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके ट्रायल के बाद नियमित तौर पर इन मशीनों से सफाई की जाएगी। एक मशीन में चालक के अलावा क्लीनर भी तैनात होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page