-
Advertisement
कप्तानी की चिंता में झड़ गए रोहित शर्मा के बाल, फैंस ने दी यह सलाह
नई दिल्ली। टीम इंडिया को इसी साल ICC World Cup 2023 में दुनिया की तमाम बड़ी टीमों के साथ लोहा लेना है। इस बीच, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि कप्तानी की फिक्र उन्हें गंजा कर रही है। उनके बाल झड़ रहे हैं।
फैंस सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की तस्वीरों के साथ मीम्स (Meme) बना रहे हैं और साथ ही उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) की सलाह देते हुए भी दिख रहे हैं। ऐसा किसी क्रिकेटर के साथ पहली बार नहीं हुआ है कि जब क्रिकेटिंग करियर के दौरान उसे हेयरफॉल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कई खिलाड़ी गुज़रे हैं।
No actor in bollywood looks as good as Rohit in this look.🔥🔥 pic.twitter.com/9ea1ipWEki
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) July 27, 2023
एबी के भी बाल झड़े थे
लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं। शानदार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स भी अपने करियर के दौरान हेयरफॉल (Hair fall) का शिकार हुए थे। वहीं कुछ लोग ऐसा भी कहते हुए दिख रहे हैं कि कप्तानी चिंता के चलते रोहित शर्मा के बाल उड़ रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने दी थी यह सलाह
बता दें कि स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी रोहित शर्मा को बाल लगवाने की सलाह दे चुके हैं। दरअसल कुछ वक़्त पहले रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ रितिका के साथ तस्वीर शेयर की थी। जडेजा ने भारतीय कप्तान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, “बाल लगाने पड़ेंगे।”
यह भी पढ़े:टी-20 वर्ल्ड कप 2024: पहली बार 20 टीमें लेंगी हिस्सा, पापुआ न्यू गिनी ने किया क्वालिफाई
वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना चुकी है इंडिया
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी है। पहला मैच बारबाडोस में खेला गया था। वहीं दूसरा मैच भी यहीं खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वनडे से पहले खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भी टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।