-
Advertisement
शाहीन अफरीदी की गेंदों को बिल्कुल समझ नहीं पा रहे हैं रोहित शर्मा: शोएब अख्तर
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Former Pakistani Pacer Shoaib Akhtar) ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बिल्कुल समझ नहीं पा रहे हैं। शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में अफरीदी की एक गेंद पर रोहित बोल्ड हो गए थे। भारतीय ओपनर को शाहीन ने वर्ल्ड कप 2021 में भी आउट किया था।
रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) ने शाहीन शाह अफरीदी की इनस्विंग को खेलने की पूरी कोशिश की। बाहर जाती गेंदों को छोड़ा, लेकिन उसी जगह गिरकर गेंद थोड़ा सा मूव हुई और अंदर की ओर आ गई। इस दौरान रोहित शर्मा के बैट और पैड के बीच गैप था, जिसमें से गेंद निकली और सीधे ऑफ स्टंप के टॉप पर जा लगी। वे 22 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, उनका रिद्म बारिश ने भी तोड़ा।
बारिश ने तोड़ा उनका रिद्म
इसी को लेकर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल (You Tube Channel) पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि रोहित शाहीन को बिल्कुल भी पढ़ या समझ पा रहे हैं। रोहित शर्मा को इस तरह देखकर अच्छा नहीं लगा। वह इससे कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं। रोहित इससे कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं, मुझे लगता है कि वह बहुत ज्यादा चिंता कर रहे हैं।” रोहित पहले चार ओवरों में अच्छा खेले, लेकिन इसके बाद बारिश ने उनका रिद्म तोड़ दिया।
शुभमन गिल का लूज शॉट था
शोएब ने आगे बारिश को लेकर कहा, “बारिश की वजह से लगातार रुकावट के कारण खिलाड़ियों का मैदान से बाहर जाना और वापस आना बल्लेबाजों के फोकस को प्रभावित करता है। शुभमन गिल ने अपना विकेट बिल्कुल इसी वजह से गंवाया, उनकी एकाग्रता भंग हो गई और इसी वजह से उन्होंने इतना लूज शॉट खेला।” 11वीं गेंद पर गिल ने पहला रन बनाया था और वे 32 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।
शाहीन की तारीफ की
अख्तर ने शाहीन को लेकर कहा, “शाहीन अफरीदी का क्या स्पेल था, क्या गेंदबाज है। हर कोई जानता है कि वह क्या करेगा, गेंद को पिच कराएगा और इसे वापस लाएगा। बावजूद इसके रोहित शर्मा के पास कोई जवाब नहीं था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group