-
Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा सहित ये खिलाड़ी टीम से बाहर
भारतीय टीम (Indian Team) बांग्लादेश दौरे पर है। यहां दुर्भाग्यवश टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंजरी (Injury) की मार झेलनी पड़ रही है। तीसरे वनडे के मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित तीन खिलाड़ी इसी कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) को टीम इंडिया ने आखिरी वनडे के लिए शामिल किया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच होंगे ऋषिकेश कानिटकर
रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही कुलदीप सेन (Kuldip Sen) और दीपक चाहर भी अब इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। बीसीसीआई की इस प्रेस विज्ञप्ति में टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा का खेलना एक संदिग्ध बयान के रूप में ही कहा गया है। जानकारी के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान पारी के दूसरे ओवर में अंगूठे में चोट आ गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके बयान का आकलन किया है और ढाका (Dhaka) के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन (Scan) किया गया है। वह विशेषज्ञ से परामर्श के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group