- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के मतदान के बाद अब मतगणना (Voting) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को ऊना (Una) जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना (DC Una) राघव शर्मा की अध्यक्षता में मतगणना की पहली रिहर्सल का आयोजन किया गया। पहले प्रशिक्षण में बैलेट पेपर की स्कैनिंग को लेकर कर्मचारियों को तमाम जरूरी जानकारियां और दिशा निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर निर्वाचन विभाग (Election Department) के अधिकारियों के साथ-साथ बैलट पेपर की स्कैनिंग में तैनात किए गए कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मतगणना में तैनात किए गए तमाम कर्मचारियों को मतगणना से पूर्व दो राउंड की रिहर्सल कराई जाएगी, जिसमें पहला राउंड गुरुवार को ऊना जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में शुरू किया गया। वहीं, दुसरे चरण की रिहर्सल समूर कलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में होगी, जिसमें कर्मचारियों को बेल्ट पेपर के साथ साथ ईवीएम (EVM) से वोटों की गिनती संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने कहा कि मतगणना को लेकर तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। मतगणना के दिन तैनात किए गए सभी कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को बैलट पेपर की स्कैनिंग करने वाले कर्मचारियों के लिए रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान उन्हें चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश और मतगणना को लेकर अपनाई जाने वाली विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि मतगणना की तैयारियां मुकम्मल होने के साथ-साथ सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
- Advertisement -