-
Advertisement
दिल्ली में फिर लौटा पाबंदियों का दौरः मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के चलके देश की राजधानी एक बार फिर कोरोना पाबंदियों का दौर लौट आया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारी ने यह भी कहा कि जो मास्क पहनता नजर नहीं आएगा उसपर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर डीडीएमए 500 रुपए का जुर्माना लगाएगा।
यह भी पढ़ें- कपड़े ही नहीं और भी बहुत कुछ तैयार होगा खादी से , सरकार ने बनाई ये योजना
इससे पहले दिन में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई। इसमें दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया। नहीं पहने पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा। बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद थे।डीडीएमए ने दिल्ली के स्कूलों में रिपोर्ट किए जा रहे कोविड मामलों का भी संज्ञान लिया है। सूत्रों के अनुसार, बढ़ते कोविड मामलों के बीच फिलहाल अभी स्कूल खुले रहेंगे। दिल्ली में स्कूलों के लिए विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर एक एसओपी बनाया जाएगा। बैठक में पात्र आयु वर्ग के टीकाकरण पर अधिक जोर दिया गया और शहर में सामाजिक समारोहों पर करीब से नजर बनाए रखने को कहा है। मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 632 नए कोविड मामले मिले। जिस तरह से दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में लगातार मामले बढ़े हैं उसके चलते अब शहर में कोविड19 टेस्टिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने के अभियान पर जोर दिया जाएगा। वैक्सीनलगान पर संक्रमणमें काबू पाने मदद मिलती है। सामाजिक समारोहों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
–आईएएनएस