-
Advertisement
रघुवीर सिंह बाली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी-जाने
नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने पूर्व मंत्री जीएस बाली (Former Minister GS Bali) के बेटे रघुवीर सिंह बाली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आरएस बाली (RS Bali) को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी इंचार्ज वेस्ट बंगाल (West Bengal) के साथ अटैच किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की अनुमति के बाद एआईसीसी (AICC) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: बाली की शर्तः पहले उम्मीदवारों के जनाधार के लिए होगा सर्वे, फिर टिकट
बता दें कि वेस्ट बंगाल में अभी विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) होंगे। 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान होगा और दो मई को नतीजों का ऐलान होगा। वेस्ट बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत को जोर अजमाइश में जुट गई हैं। ऐसे में रघुवीर सिंह बाली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त कर उन्हें बेस्ट बंगाल प्रभारी के साथ अटैच किया गया है। चुनावी बेला में यह बड़ी अहम जिम्मेदारी मानी जा सकती है। नियुक्ति को लेकर रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत बड़ा विश्वास मेरे ऊपर जताया है और पूरा प्रयास करूंगा कि पार्टी को हर मोर्चे पर सशक्त किया जाए। आज का दौर युवाओं का दौर है और युवाओं के साथ उनरा पूरे प्रदेश में संपर्क और प्यार है। आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करने के लिए हम सब प्रदेश के युवा दिन रात एक कर देंगे। ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी को हिमाचल प्रदेश में मजबूत करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group