-
Advertisement
बिना परमिट सवारियां ढो रही थी प्राइवेट बसें,आरटीओ ने चला दिया डंडा
ऊना। बिना परमिट और वैध दस्तावेजों के प्राइवेट बसों में सवारियों को ढोने वाले बस ऑपरेटर्स के खिलाफ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और उनकी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले 3 दिन में आरटीओ ऊना राजेश कौशल और उनकी टीम ने करीब 5 बसों को जब्त करने में सफलता हासिल की है। वहीं अधिकारियों ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहने वाली है। आईएसबीटी से प्रदेश के विभिन्न जिलों और जिला के भीतर कई क्षेत्रों में सवारियों को ढोने का काम करने वाली प्राइवेट बसों को लेकर आरटीओ राजेश कौशल को शिकायत मिल रही थी। इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरटीओ ने आईएसबीटी में दबिश देकर इन बसों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़े:पहली फ़रवरी से नीली वर्दी में नज़र आएंगे शिमला जिला के ऑटो चालक, आरटीओ ने दिए निर्देश
प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल और उनकी टीम इन बसों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पिछले 3 दिन में आरटीओ राजेश कौशल द्वारा करीब 5 बसों को जब्त किया गया है। कार्रवाई के बाद आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि पकड़ी गई सभी बसों के स्टाफ द्वारा वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके हैं जिसके चलते उन्हें जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट यात्रियों को ढोने वाले लोग एक तो यात्रियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के राजस्व को भी चूना लगाते हैं इतना ही नहीं बिना परमिट यात्रियों को ढोने वाले लोग परमिट लेकर काम करने वालों के लिए भी घाटे का कारण बन रहे हैं। जिसके चलते बिना परमिट सवारियां ढोने वाले बस ऑपरेटर्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है उन्होंने कहा कि कुछ बसों के खिलाफ शिकायतें मिली है प्राथमिकता के आधार पर इन बसों को पहले काबू किया जा रहा है हालांकि इसके बाद सभी बसों के दस्तावेजों की जांच को लेकर व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा।