-
Advertisement
शादी के बंधन में बंधी रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका, शिमला में लिए सात फेरे
हिमाचल प्रदेश संबंध रखने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक रजत शर्मा का साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शिमला के वुडविला पैलेस होटल में हिमाचली रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने सात फेरे लिए। ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही हैं। शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए
रुबीना की बहन ज्योतिका एक वीडियो क्रिएटर हैं और वह अपने ट्रैवल व्लॉग्स और कई तरह के स्पेशल कंटेंट को लेकर इंटरनेट की दुनिया में पॉपुलर हैं। साथ ही ज्योतिका के पति रजत शर्मा भी वीडियो क्रिएटर हैं और दोनों को ही ट्रैवलिंग का शौक है, जिसके कारण दोनों में पहले दोस्ती फिर प्यार हुआ और अब दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।
ज्योतिका व रजत शर्मा की शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद कपल के फोटोज सोशल मीडिया पर छा गए हैं। कपल की शादी के फोटो लोगों का दिल जीत रहे हैं। साथ ही सभी न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं।
ज्योतिका दिलैक शादी के दिन लाल रंग के जोड़े में सजीं थी। ज्योतिका ने ट्रेडिशनल ज्वेलरी से अपना दुल्हन वाला लुक कंप्लीट किया था। उनकी बहन रुबीना लाल और गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को हैवी मांग टीका, गोल्ड कुंदन हैवी नेकपीस और पहाड़ी नथ के साथ पूरा किया था। रुबीना दिलैक ने अपनी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी से कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। ये मोमेंट्स बेहद खास हैं ऐसे में रुबीना ने अपनी बहन के लिए इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।