-
Advertisement
हिमाचल में संस्थान बंद करने पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
Himachal Vidhan Sabha Winter Session At Tapovan: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Vidhan Sabha Winter Session)का आज अंतिम दिन है। प्रशनकाल के दौरान प्रदेश में संस्थान बंद किए जाने को लेकर सदन में हंगामा हो गया। बीजेपी विधायकों ने बंद किए गए संस्थानों को लेकर सरकार को हमला बोला। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई । प्रदेश में 1865 संस्थानों को बंद करने के सवाल पर सीएम द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में नारेबाजी करते हुए वॉकआउट किया। चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि बंद किए गए संस्थानों को आवश्यकता अनुसार दोबारा शुरू किया जाएगा। हालांकि, विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि “नीड बेस” का क्राइटेरिया क्या है।
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ऐसा कभी नहीं किया
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jai Ram Thakur) ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने राजनीतिक मंशा के तहत खोले गए सभी संस्थान बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक हजार से अधिक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का जो आंकड़ा दिया गया, वह झूठा है। उन्होंने सीएम पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) ने ऐसा कभी नहीं किया। इन स्कूलों को बंद करके बच्चों को शिक्षा से वंचित किया गया है। यह निर्णय बदले की भावना से लिया गया है।उन्होंने कहा वीरभद्र सिंह ने कहा था कि प्रदेश का एक भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा। इसके लिए उन्हें संस्थान खोलने पड़े, तो भी वह ऐसा करेंगे। लेकिन वर्तमान सीएम इसके विपरीत केवल राजनीतिक मंशा के तहत काम कर रहे हैं।
रविंद्र चौधरी