-
Advertisement

Vimal Negi : विधानसभा में हंगामा: विपक्ष ने किया वॉकआउट, जोरदार नारेबाजी
Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा ( Himachal vidhansabha) में आज हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत मामले (Vimal Negi death case)पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने प्रश्नकाल से पहले ही स्थगन प्रस्ताव लाकर विमल नेगी मौत मामले पर चर्चा मांगी। स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी और कहा कि सीएम अगर इस पर कुछ बोलना चाहे तो वक्तव्य दें। विपक्ष इस मामले में सीबीआई जांच ( CBI investigation) की मांग कर रहा है। इस के बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आ गए।
निष्पक्ष जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए
सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विमल मामले की सीबीआई जांच मांगी। उन्होंने ने सदन में कहा कि विमल नेगी पर काफी दबाव था। HPPCL की कार्यप्रणाली को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे थे। विमल नेगी का परिवार भी बड़ी एजेंसी से मामले की जांच की मांग कर रहा है। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए।
15 दिन के भीतर जांच पूरी करने को कहा है
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विमल नेगी की पत्नी भी उनसे मिलने आईं थी. सरकार ने उन्हें ढूंढने का पूरा प्रयास किया। अब मामले की जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को सौंपी गई है। उन्हें 15 दिन के भीतर जांच पूरी करने को कहा गया है। संसदीय कार्यमंत्री हर्ष वर्धन चौहान का कहना था कि विमल नेगी मामले को बीजेपी ने तूल देकर भड़काया।