-
Advertisement
एचपीयू में हंगामाः हॉस्टल अलॉट ना होने पर आधी रात को छात्रों ने किया प्रदर्शन
Ruckus in HPU: शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(Himachal Pradesh University) के हॉस्टल में आधी रात में छात्रों ने हंगामा किया। छात्र इस बात को लेकर गुस्साए कि सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी उन्हें हॉस्टल अलॉट (Hostel Allotment) नहीं किए गए हैं। छात्रों ने एसएफआई ( SFI)के बैनर तले रात 11.30 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे हॉस्टल के चीफ वार्डन के समझाने पर काफी देर बाद छात्र माने। छात्रों ने चेताया कि अगर शाम तक छात्रों को हॉस्टल अलॉट नहीं हुए तो वे चीफ वार्डन (Chief Warden) के ऑफिस में प्रदर्शन करेंगे। छात्रों का आरोप है नए सत्र की कक्षाएं शुरू हुए एक मंहीने से ज्यादा वक्त बीत गया है। मगर विवि प्रशासन अब तक छात्रों को हॉस्टल नहीं दे पाया। इससे बच्चों को महंगे पीजी( PG) में रहना पड़ रहा है।
गुस्साएं छात्रों ने रात को करीब साढ़े 8 बजे से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और साढ़े 11 बजे तक प्रदर्शन (Demonstration)चलता रहा। एसएफआई अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विवि प्रशासन आग्रह करने के बाद हॉस्टल अलॉट नहीं कर पाया। इससे छात्रों को 9 से 10 हजार रुपए प्रति माह पीजी पर खर्च करने पड़ रहे हैं। बीते सप्ताह छात्रों ने कुलपति ( VC)से मिलकर भी हॉस्टल जल्द देने का आग्रह किया था। मगर कुछ नहीं हो पाया। इसलिए आधी रात में प्रदर्शन किया गया। संतोष कुमार ने बताया कि अगर आज शाम तक यदि छात्रों को हॉस्टल अलॉट नहीं होते तो चीफ वार्डन के ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा।