-
Advertisement
MC धर्मशाला में हंगामा, मेयर के सामने नारेबाजी; हाय-हाय के लगे नारे
धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के कार्यालय में मंगलवार को जोरदार हंगामा (Ruckus) देखने को मिला है। अपनी समस्याओं से परेशान सकोह के लोगों ने मेयर के सामने ही हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए और कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन (Protest) किया। मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे लोगों ने चुनावों (Election) का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी।
हर बार आश्वासन ही मिला
नगर निगम के वार्ड नंबर 9 सकोह से आए लोगों ने पानी और रास्तों की समस्या को प्रमुख बताया। लोगों का कहना है कि वह बीते बहुत समय से पानी की समस्या (Problem) से जूझ रहे हैं। पहले भी कई बार नगर निगम को इस बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन उन्होंने हमारी समस्या को इग्नोर किया। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में रास्ते ऐसे बने हुए हैं कि चलना मुश्किल है। लोगों का कहना है कि हमारी समस्याओं को दरकिनार कर हमें हर बार आश्वासन ही मिलता है।
जल्द ही सभी समस्याओं का होगा निपटारा
उधर, नगर निगम मेयर नीनू शर्मा ने बताया कि जब उन्हें मामले के बारे में पता चला तो वह तुरंत कार्यालय पहुंची और लोगों से उनकी समस्याओं के लेकर बातचीत की। मेयर ने बताया कि पानी की समस्या को IPH डिपार्टमेंट देखेगा, उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का निपटारा होगा। रास्तों की प्रॉब्लम को लेकर उन्होंने कहा कि काम चला हुआ है। जल्द ही रास्तों का काम भी पूरा होगा।