-
Advertisement
चेपॉक में ऋतुराज का राज, कोहली से छीनी ऑरेंज कैप; धोनी का रिकॉर्ड ब्रेक
Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक (Half Century) जड़ा। उनके बल्ले से 47 गेंदों में 62 रन निकले। चेपॉक (Chepauk) में ऋतुराज का बल्ला खूब गरजा। अर्धशतक के साथ ही ऋतुराज ने विराट कोहली से ऑरेंज कैप (Orange Cap) छीन ली है। साथ ही धोनी के रिकॉर्ड को भी ब्रेक किया है। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को T20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली और इसके अगले दिन ही उन्होंने बल्ले से काबिलीयत का नजारा पेश कर दिया है।
विराट को पछाड़ा, धोनी का रिकॉर्ड ब्रेक
ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही इस सीजन में 500 रन पूरे कर लिए हैं। गायकवाड़ ने 509 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। गायकवाड़ ने दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ा, जिनके बल्ले से अभी तक कुल 500 रन निकले हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सीएसके के कप्तान बन गए हैं। धोनी कभी किसी आईपीएल सीजन में 500 का आंकड़ा नहीं छू पाए। गायकवाड़ CSK के पहले कप्तान हैं जिसने 500 का आंकड़ा छुआ है। बतौर कप्तान धोनी (Dhoni) का बेस्ट परफॉर्मेंस 2013 में निकला था जब उन्होंने 18 मैचों में 41.90 की औस तसे 461 रन बनाए थे।
यह भी पढ़े:KL राहुल को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? जानिए बड़ा कारण
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. रुतुराज गायकवाड़- सीएसके- 509 रन
2. विराट कोहली- 500 रन
3. साई सुदर्शन- 418 रन
4. केएल राहुल- 406 रन
5. ऋषभ पंत- 398 रन
-स्पोर्ट्स डेस्क